Stem cell differentiation under fluid shear stress. Red color: Myosin II, Green color: Actin filament
मुझपे बहती जब द्रव की धार, बढ़ती मुझमें ऊर्जा अपार । सूक्ष्म है मेरा रूप तो क्या, करती मैं भी सीमाएं पार ॥
जंग छिड़ती, योद्धा मरते, बदलाव आते कुछ इस प्रकार । शोभित होकर मैं दल-बल से, लड़ती प्रभाव से अपरम्पार ॥
नाभिका (nucleus) तब बन कर सूत्रधार, बदले है मेरे भाग्य-विचार । नियति आकस्मिक लेती मोड़, खुलते नव-जीवन तरुण द्वार ॥
जीवन धारा नव पथ गढ़ती, रचती मैं अपना नव-संसार । चहुँ ओर गूंजती लहर यही, ‘परिवर्तन ही जीवन आधार’ ॥
(यह कविता Differentiation नाम के एक जैविक घटना (biological phenomenon) पर आधारित है । जब किसी तरल/द्रव वस्तु (fluid) की धार stem cell पर बहती है, तब उसका बल बढ़ जाता है और वो differentiate होकर एक नयी कोशिका रूप (cell type) बन जाती है । )
Comments