top of page

बिम्ब

Surabhi Sonam

Updated: Mar 29, 2021

dsc05468

रेल गाड़ी के डिब्बों में अब नव संवाद कहाँ खिलते हैं, कभी जो आप से बात हुई तो जाना मित्र कहाँ मिलते हैं।


शीशे पर उभरे चित्र जब आप ही आप से बोल पड़ते हैं, अंतः के बेसुध पड़े कोने धीमे-धीमे रस भरते हैं।


सोये स्वप्न जब बेड़ी तोड़ें, तभी तो जड़ अपने हिलते हैं, कभी जो आप से बात हुई तो जाना मित्र कहाँ मिलते हैं।

Comentários


Post: Blog2_Post

©2021 by Surabhi Sonam. Proudly created with Wix.com

bottom of page