top of page

शिखरों के पार

Surabhi Sonam

Updated: Mar 29, 2021


IMG_20170708_123821

हृदय को अकुलाता ये विचार है, दृष्टि को रोके जो ये पहाड़ है, बसता क्या शिखरों के उस पार है।


उठती अब तल से चीख पुकार है, करती जो अंतः में चिंघाड़ है, छुपा क्या शिखरों के उस पार है।


हृदय को नहीं ये स्वीकार है, क्यों यहाँ बंधा तेरा संसार है , जाने क्या शिखरों के उस पार है।


तोड़ो, रोकती जो तुमको दीवार है, भू पर धरोहर का अंबार है, देखो क्या शिखरों के उस पार है।।

Commenti


Post: Blog2_Post

©2021 by Surabhi Sonam. Proudly created with Wix.com

bottom of page