top of page

हाइड्रोपोनिक्स 

Surabhi Sonam

Updated: Mar 29, 2021

Image credits: Pexels.com

है नाम वही और काम वही पर ज़मीं से मैं हूं बाध्य नहीं अब मैं तैर भी सकता हूं जब पानी में मैं उगता हूं


बस मुझे छोड़ दो पानी पर खनिज का स्वाद दो उसमें जड़ मैं आप ही बढ़ता रहता हूं जब पानी में मैं उगता हूं


मेरे जैसे अनगिनत बनते हम जगह भी है कम ही लेते मैं श्रम की बचत भी करता हूं जब पानी में मैं उगता हूं


मेरी जड़ें धारा में थमी नहीं उत्पादन में कोई कमी नहीं मैं खर्चे भी कम करता हूं जब पानी में मैं उगता हूं


केवल पानी में या बालू अथवा कंकड़ों के बीच नियंत्रित जलवायु में बिना मिट्टी के पौधे उगाने की तकनीक को हाइड्रोपोनिक कहते हैं। हाइड्रोपोनिक शब्द की उत्पत्ति दो ग्रीक शब्दों ‘हाइड्रो’ (Hydro) तथा ‘पोनोस (Ponos) से मिलकर हुई है। हाइड्रो का मतलब है पानी, जबकि पोनोस का अर्थ है कार्य।

3 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page